जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई पर सोमवार को हमले की कोशिश की गई, जिसके बाद राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। घटना के दौरान कोर्ट में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हरकत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

मायावती ने बताया “शर्मनाक”, जांच की मांग
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट पर लिखा —“भारत के प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई के साथ कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभद्रता करने की कोशिश अति-दुखद और शर्मनाक है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। सभी को इसका उचित संज्ञान ज़रूर लेना चाहिए।”मायावती ने न्यायपालिका की गरिमा पर हमला बताकर केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अखिलेश यादव बोले – “वर्चस्ववादी सोच से ग्रसित लोग”
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि —“पीडीए समाज का अपमान करने वाले ऐसे असभ्य लोग दरअसल अपने दंभ और अहंकार के मारे होते हैं। इनकी प्रभुत्ववादी सोच नफरत को जन्म देती है, जो देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए जितनी होती है, उतनी ही समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के लिए भी।”उन्होंने कहा कि “पीड़ित, दुखी, अपमानित (PDA) समाज अब और अपमान नहीं सहेगा।”
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा – “दलित सीजेआई से इन्हें दिक्कत”
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि —“देश के इतिहास में यह दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा। एक दलित का बेटा जब सीजेआई बन गया तो कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया। देश संविधान से चलेगा, जो सबके अधिकारों की रक्षा करता है। सनातन प्रेम का धर्म है, लेकिन आप नफरत फैला रहे हैं।”
ये भी पढ़ें-ईरान की मिसाइल रेंज पर नेतन्याहू का बड़ा दावा: अब अमेरिका के शहर भी निशाने पर
क्या हुआ था सुप्रीम कोर्ट में?
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील राकेश किशोर ने अचानक सीजेआई बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत काबू में कर लिया और कोर्ट रूम से बाहर ले गए। इस घटना के बाद अदालत में मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। अब आरोपी के खिलाफ सुरक्षा उल्लंघन और कोर्ट की मर्यादा भंग करने का मामला दर्ज किया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
