जुबिली स्पेशल डेस्क
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया-ए ने कानपुर में खेले गए तीसरे और निर्णायक अनाधिकारिक वनडे मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 316 रन बनाए। जवाब में इंडिया-ए ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर की टीम ने वनडे सीरीज जीतने के अलावा दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी 1-0 से अपने नाम की।
प्रभसिमरन का शतक, अय्यर और पराग का कमाल
मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 68 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 102 रन ठोके। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 58 गेंदों में 62 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने 55 गेंदों पर 66 रन की धमाकेदार पारी खेली। पराग ने सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़े। आखिरी ओवरों में विपराज निगम ने 32 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की।
ऑस्ट्रेलिया-ए की गेंदबाजी
कंगारुओं की ओर से टॉड मर्फी और तनवीर सांगा ने 4-4 विकेट चटकाए, लेकिन उनकी कोशिशें टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
इस जीत ने न सिर्फ अय्यर की कप्तानी को मजबूत किया बल्कि उनके उपकप्तान बनाए जाने के BCCI के फैसले को भी सही साबित कर दिया।