जुबिली स्पेशल डेस्क
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण चल रहे हैं। इसी बीच रविवार को लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पर बड़ा बवाल देखने को मिला।
दरअसल, ज्योति सिंह पवन सिंह से मिलने उनके घर पहुंचीं तो वहां लेडी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और थाने चलने के लिए कहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।
इससे पहले ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर सार्वजनिक रूप से अपने पति से मिलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने लिखा था – “प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह, मैं कल आपसे और आपके परिवार से मिलने लखनऊ स्थित आपके आवास पर आ रही हूं। मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे अवश्य मिलेंगे।”
लेकिन रविवार को जब वे पवन सिंह से मिलने पहुंचीं तो अभिनेता ने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद वहां हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ और मामला सुर्खियों में आ गया।
View this post on Instagram
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
