Thursday - 30 October 2025 - 5:08 AM

स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया को भारतीय उद्यमिता उत्सव 2025 में तीसरा स्थान

खेल सुविधा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संस्था स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया को नई दिल्ली में आयोजित भारतीय उद्यमिता उत्सव 2025 में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। यह उपलब्धि संस्था के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय के नेतृत्व में हासिल हुई। उन्होंने समारोह में संस्था का प्रतिनिधित्व किया।

उत्कृष्ट खेल सुविधा प्रबंधन के लिए सम्मानित

समाधान ग्रुप द्वारा डॉ. भीमराव इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ रोड, नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से चुनिंदा 60 सफल उद्यमियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया प्रतिभागियों के सालभर के प्रदर्शन और ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर हुई।

कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए 5 मिनट की प्रस्तुति देने का अवसर मिला। इस दौरान स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया की 30 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा पर आधारित प्रस्तुतीकरण ने जूरी और विशेषज्ञों को प्रभावित किया, जिसके आधार पर संस्था को यह सम्मान प्रदान किया गया।

विशिष्ट अतिथियों ने किया सम्मानित

समारोह में मुख्य अतिथि स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और नोएडा विधायक पंकज सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर कई जानी-मानी हस्तियाँ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com