जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रथम सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला स्पोर्ट्स गैलेक्सी मैदान पर खेला गया। इस रोमांचक मैच में मेज़बान स्पोर्ट्स गैलेक्सी की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सीएएल XI को 169 रनों से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने बेहतरीन टीमवर्क और आक्रामक बैटिंग का प्रदर्शन किया। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 321 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम की जीत के नायक रहे अजीत वर्मा, जिन्होंने 101 गेंदों पर ताबड़तोड़ 121 रन बनाए। उनके साथ संकेत मौर्य ने भी शानदार पारी खेली और 99 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों की दमदार पारियों ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। सीएएल XI की ओर से गेंदबाज आदित्य चित्रांश ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि आसिफ ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएएल XI की टीम कभी भी मैच में लय नहीं पकड़ सकी। स्पोर्ट्स गैलेक्सी के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा।
सीएएल XI की पूरी टीम 152 रन पर सिमट गई। बल्लेबाज अबू तालिब ने संघर्ष करते हुए 47 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल पाया। गेंदबाजी में स्पोर्ट्स गैलेक्सी के पवन सिंह और अनिकेत कुमार सिंह ने 2-2 विकेट झटके।
इस तरह स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन स्पोर्ट्स गैलेक्सी के डायरेक्टर तेजस्वी मेहरोत्रा ने किया। उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी की इस जीत ने टूर्नामेंट में अन्य टीमों के लिए कड़ा संदेश भेज दिया है कि मेज़बान टीम को हराना आसान नहीं होगा। आने वाले मैचों में भी कड़ी टक्कर देखने को मिलने की उम्मीद है।