जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, असमोली थाना क्षेत्र के राय बुजुर्ग गांव में स्थित एक अवैध मस्जिद को ध्वस्त किया जाना है। इसी को लेकर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है।
डीएम और एसपी मौके पर मौजूद
संभल के जिला अधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) खुद इस कार्रवाई की निगरानी करने के लिए पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मस्जिद के पास स्थित तालाब की जमीन पर यह अवैध निर्माण हुआ था, जिसे हटाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।
इलाके में भारी फोर्स की तैनाती
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।
-
मौके पर पीएसी जवानों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है।
-
आस-पास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें-2 अक्टूबर को क्यों रहता है ड्राई डे? जानें शराब पीने पर सजा का पूरा सच
कार्रवाई से पहले कड़ा पहरा
अवैध मस्जिद को लेकर किसी भी तरह का विरोध न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि शांति बनाए रखें।