Wednesday - 1 October 2025 - 4:57 PM

शाहरुख खान बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे दंग

जुबिली न्यूज डेस्क 

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी ग्लोबल बादशाहत साबित कर दी है। लंबे समय से भारत के सबसे अमीर एक्टर माने जाने वाले शाहरुख अब पूरी दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति (नेटवर्थ) अब 12,490 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जिससे उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

इंटरनेशनल स्टार्स को पछाड़ा

शाहरुख खान की संपत्ति अब टेलर स्विफ्ट (11,528 करोड़), अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर (10,641 करोड़), जेरी सीनफील्ड (10,641 करोड़) और सेलेना गोमेज़ (6,385 करोड़) से भी ज्यादा हो गई है। अरबपति बनकर शाहरुख ने सचमुच अपनी ग्लोबल बादशाहत का झंडा गाड़ दिया है।

हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 की रिपोर्ट

हुरून इंडिया की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि साल 2024 में शाहरुख की नेटवर्थ लगभग 7,300 करोड़ रुपए थी। लेकिन महज़ एक साल में ही इसमें 5,190 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और वे सीधे दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में नंबर वन पर आ गए।

टॉप 5 बॉलीवुड सेलेब्स

2025 की इस लिस्ट में बॉलीवुड से कई नाम शामिल हैं।

  • पहले नंबर पर हैं शाहरुख खान – 12,490 करोड़

  • दूसरे नंबर पर रानी मुखर्जी और उनकी फैमिली – 7,790 करोड़

  • तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन – 2,160 करोड़

  • चौथे नंबर पर करण जौहर – 1,880 करोड़

  • पांचवें नंबर पर अमिताभ बच्चन – 1,630 करोड़

ये भी पढ़ें-असम गायक जुबीन गर्ग की मौत मामला: मैनेजर और आयोजक गिरफ्तार

नेशनल अवॉर्ड भी मिला

धन और शोहरत के साथ-साथ शाहरुख ने हाल ही में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता। उन्हें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान (2023) के लिए बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाज़ा गया। यह उनके 33 साल लंबे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com