जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। वरिष्ठ खिलाड़ी सईद अहमद ने सीसीबीडब्ल्यू रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाते हुए विजेता ट्रॉफी जीत ली।
चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट में सईद अहमद ने सातवें व अंतिम राउंड के बाद सर्वाधिक सात अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। दूसरी ओर शकीलुद्दीन, कौशल यादव, कृष्णा अग्रवाल और अभिज्ञान कटियार 5-5 अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।
जूनियर वर्ग में 12 वर्षीय सक्षम श्रीवास्तव 6.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। उनसे आधे अंक से पिछड़े दर्श अग्रवाल को 6 अंकों के साथ उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में केके खरे ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 4.5 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। मो. इरफान 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उनके बाद आरपी गुप्ता, यूबी सिंह, जमाल और अवधेश कुमार ने 3-3 अंकों के साथ संयुक्त तीसरा स्थान हासिल किया।
दूसरी ओर निखर सक्सेना 4.5 अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ अनरेटेड खिलाड़ी चुने गए। बाल वर्ग में एसआर ग्लोबल स्कूल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि, पुरस्कार विजेता खोजी खेल पत्रकार शरद दीप ने पुरस्कार वितरित करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अनुशासन, समर्पण और प्रतिबद्धता ही खेलों में सफलता की कुंजी है।