जुबिली न्यूज डस्क
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद पटेल नगर थाना क्षेत्र में बवाल खड़ा हो गया। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और लालपुर के पास भीड़ जमा होकर नारेबाजी व सड़क जाम करने लगी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
घटना के बाद पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने खुद ही मुकदमा दर्ज किया है।
स्क्रीनशॉट से भड़का विवाद
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी प्रमोद शाह ने तुरंत कार्रवाई की और गुलशन नामक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। साथ ही आपत्तिजनक कमेंट को हटवाया गया।
पुलिस की सख्त चेतावनी
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा—“सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सख्त नजर हर गतिविधि पर है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते देर रात उपजे तनाव को नियंत्रित कर लिया गया है। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य और पुलिस नियंत्रण में बताई जा रही है।