जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली, गाजा में लंबे समय से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 प्वाइंट्स का एक शांति प्रस्ताव (Peace Plan) पेश किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल न सिर्फ इजरायल और फिलीस्तीन बल्कि पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र के लिए स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।
पीएम मोदी ने एक्स (Twitter) पर लिखा—“हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा संघर्ष को खत्म करने के प्लान का स्वागत करते हैं। यह योजना फिलीस्तीनी और इजरायली लोगों के साथ पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र के लिए, लंबे समय तक शांति, सुरक्षा और विकास का एक अच्छा रास्ता तैयार कर देगी। हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष ट्रंप की इस पहल का समर्थन करेंगे, जिससे संघर्ष खत्म हो और शांति स्थापित हो सके।”
इजरायल और मुस्लिम देशों का समर्थन
राष्ट्रपति ट्रंप के इस प्रस्ताव को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का समर्थन मिल चुका है। इसके साथ ही कई मुस्लिम देश भी इसके पक्ष में आ गए हैं। मिस्र और कतर ने यह शांति योजना हमास को पेश की है। हालांकि, हमास ने फिलहाल इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है और कहा है कि वे इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।
यूएनजीए से इतर हुई अहम बैठक
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से इतर अरब और मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ बैठक की थी। इसी दौरान उन्होंने गाजा युद्ध को खत्म करने का प्रस्ताव रखा। अमेरिका ने इस योजना की जानकारी पीएम नेतन्याहू को भी दी, जिन्होंने तुरंत इसका समर्थन किया।
शांति की उम्मीद बढ़ी
ट्रंप की इस पहल से गाजा युद्ध पर विराम लगने की उम्मीद बढ़ गई है। अब सभी की नजरें हमास की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। अगर हमास भी इस प्रस्ताव पर सहमत होता है, तो पश्चिम एशिया में लंबे समय से चल रही अस्थिरता और हिंसा का अंत संभव हो सकता है।