जुबिली स्पेशल डेस्क
एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पूरी तरह धूल चटा दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के हारिस रऊफ को आउट कर मैदान पर सनसनी फैला दी। उनका सेलीब्रेशन इतना धमाकेदार था कि हारिस को मुंह छिपाने पर मजबूर होना पड़ा।
पाकिस्तान ने शुरूआती ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 84 रन तक पहला विकेट गंवाया। साहिबजादा फरहान ने टीम को संभालने की कोशिश की और फिफ्टी लगाई।
लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने ऐसा फंदा कसा कि पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कुलदीप यादव ने अपने करिश्माई प्रदर्शन से पाकिस्तान की कमर तोड़ दी और अकेले 4 विकेट झटके। वहीं, बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की टीम 20 ओवर भी पूरी नहीं खेल पाई। अंतिम 9 विकेट मात्र 33 रन पर गिर गए। टीम सिर्फ 146 रन बना सकी, जिसे भारत के सामने चुनौती नहीं बन सकी। बुमराह-कुलदीप की गेंदबाजी ने पाकिस्तान की पूरी पारी को ध्वस्त कर दिया।
टीम इंडिया ने इस फाइनल मुकाबले में अपनी शक्ति और आक्रामक रणनीति का लोहा मनवाया। बुमराह का कहर और कुलदीप की जबरदस्त स्पिनिंग ने पाकिस्तान को बोर्ड पर मामूली स्कोर तक सीमित कर दिया।
भारत के इस शानदार प्रदर्शन ने एशिया कप के इतिहास में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की दबदबा कायम किया। यह जीत टीम इंडिया के अजेय सफर को भी दर्शाती है, जिसने टूर्नामेंट में अब तक लगातार 6 मुकाबले जीते हैं। इस फाइनल में टीम इंडिया ने अपने फैंस को एक धमाकेदार और यादगार मुकाबला देखने को दिया।
https://twitter.com/toxifyy18/status/1972332585687941297
भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
