जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली: ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई तेज कर दी है।
जांच में पता चला है कि कई खिलाड़ियों और फिल्मी हस्तियों की करोड़ों रुपये की संपत्तियां कथित तौर पर एंडोर्समेंट फीस के जरिए खरीदी गईं, जिन्हें “अपराध की आय” से जोड़ा जा रहा है।
जांच में शामिल बड़े नाम
इस मामले में पहले ही क्रिकेटरों जैसे युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और शिखर धवन से पूछताछ की जा चुकी है।
फिल्मी हस्तियों में सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हजरा भी ED के समक्ष पेश हो चुके हैं। उर्वशी रौतेला, जो 1xBet की इंडिया एंबेसडर रह चुकी हैं, को भी समन भेजा गया था, लेकिन वह फिलहाल विदेश में होने के कारण जांच में शामिल नहीं हो सकीं।
विदेशों तक फैली संपत्तियों की जांच
ED को शक है कि कुछ संपत्तियां विदेशों में भी हो सकती हैं। एजेंसी अब उन पर भी नजर रख रही है। मनी लॉन्ड्रिंग की पूरी कड़ी पकड़ने के लिए ED बैंक खातों, ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील्स की जानकारी जुटा रही है।
1xBet नेटवर्क और यूजर्स
भारत में 1xBet का बड़ा नेटवर्क था, जिसमें 22 करोड़ से अधिक यूजर्स जुड़े थे। हाल ही में केंद्र सरकार ने ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया, लेकिन इससे पहले यह प्लेटफॉर्म तेजी से उपयोगकर्ताओं को जोड़ रहा था।
चार्जशीट की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, ED संपत्तियों को अटैच करने के बाद जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी। इसमें स्पष्ट किया जाएगा कि किन-किन हस्तियों की कमाई सीधे 1xBet की अवैध कमाई से जुड़ी है। एजेंसी एंडोर्समेंट फीस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह भी देख रही है कि क्या इन हस्तियों ने इस पैसे को अन्य निवेशों या बिजनेस वेंचर्स में लगाया है।
ED के मुताबिक, यह मामला केवल एक बेटिंग कंपनी तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क और इसके जरिए होने वाले मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट को पूरी तरह तोड़ने का प्रयास है।