Friday - 26 September 2025 - 11:00 PM

हार्नर कॉलेज के वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह में नेहरू हाउस चैंपियन

  • टैगोर हाउस के आशीष रोका (नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण विजेता) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। महानगर विस्तार स्थित हार्नर कॉलेज का वार्षिक खेल-कूद दिवस समारोह शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ हिस्सा लिया।

इस दौरान हुई विभिन्न खेलों की स्पर्धाओं में नेहरू हाउस ने शानदार प्रदर्शन किया और 387अंकों के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली जबकि टैगोर हाउस की टीम 367अंकों के साथ उपविजेता रही। वहीं विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टैगोर हाउस के आशीष रोका (नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता) को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।

वार्षिक खेल-कूद दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी इं. अवनीश कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि मिसेज अनीता रतूड़ी (सदस्य प्रबंध समिति, हार्नर कॉलेज) ने ध्वजारोहण कर और खेल मशाल जलाकर किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत कालेज की प्रधानाचार्या डा.माला मेहरा ने किया।

मुख्य अतिथि एमएलसी इं. अवनीश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हार्नर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने खेल मैदान पर जिस अनुशासन, टीम भावना और जोश का प्रदर्शन किया है, वह काबिले-तारीफ़ है। खेल-कूद न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं बल्कि जीवन में अनुशासन और संघर्ष की सीख भी देते हैं। ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

खेल दिवस की शुरुआत में छोटे बच्चों की अंर्बेला ड्रिल और पिरामिड के विभिन्न फार्मेशन और छोटे बच्चों की अंर्बेला ड्रिल ने भी खेलप्रेमियों की खूब सराहना बटोरी। इसके बाद हुई सोल्जर ड्रिल और ताइक्वांडो का रोमांचक डिमांस्ट्रेशन भी सभी के आकर्षक का केंद्र रहे।

इसके अलावा बच्चों के लिए हुई विभिन्न खेलों की स्पर्धाओं में बालक 100 मी. में नेहरू हाउस के कार्तिक और बालिका 100 मी. में टैगोर हाउस की दीपशिखा ने बाजी मारी। वहीं बालक रिले रेस में टैगोर हाउस हाउस की टीम ने खिताब जीता।

लंबी कूद व डिस्कस थ्रो में बालकों में टैगोर हाउस के आशीष रोका व बालिकाओं में दीपशिखा ने पहला स्थान हासिल किया।

शॉटपुट में बालकों में नेहरू हाउस के कार्तिक शर्मा और बालिकाओं में टैगोर हाउस की स्वाति गुप्ता विजेता बने। जैवलिन थ्रो में बालकों में टैगोर हाउस के आशीष रोका व बालिकाओं में इंदिरा हाउस की यशस्वी पाण्डेय ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वॉलीबाल में नेहरू हाउस की टीम विजेता बनीं जबकि बालक वर्ग के टग ऑफ वार में टैगोर हाउस चैंपियन बने।

इसके साथ उत्साही अभिभावक गण और छात्रों के बीच आयोजित टग ऑफ वार ने भी सभी को रोमांचित व खेल भावना से सराबोर कर दिया। छोटे बच्चों के लिए फिल द बॉटल रेस, ग्रैब एंड गोल रेस जैसी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। आज समरोह में इंटरप्रेन्योर नमिता प्रसाद, सीएमएस अयोध्या रोड की सलाहकार प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा, रिवरसाइड अकादमी की प्रधानाचार्या स्वाति वर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com