जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार कंटेस्टेंट्स की लड़ाई-झगड़े या ड्रामे को लेकर नहीं, बल्कि एक कानूनी विवाद की वजह से सुर्खियों में है। भारत की सबसे पुरानी कॉपीराइट लाइसेंसिंग संस्था फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने शो के मेकर्स को अनधिकृत म्यूजिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है।
किस बात पर उठी आपत्ति?
PPL का आरोप है कि बिग बॉस 19 के 3 सितंबर 2025 को प्रसारित हुए एपिसोड-11 में दो बड़े हिट गाने – “चिकनी चमेली” (फिल्म अग्निपथ, 2012) और “धत तेरी की” (फिल्म गोरी तेरे प्यार में, 2013) – बिना लाइसेंस इस्तेमाल किए गए। इन दोनों गानों का पब्लिक परफॉर्मेंस राइट सोनी म्यूज़िक एंटरटेनमेंट इंडिया के पास है। सोनी म्यूज़िक उन 450 से ज्यादा म्यूजिक लेबल्स में से एक है, जिनके अधिकार PPL मैनेज करता है।
PPL का दावा है कि एंडेमोल शाइन इंडिया (Bigg Boss प्रोडक्शन हाउस) ने कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 30 के तहत आवश्यक अनुमति नहीं ली थी। ऐसे में ये कॉपीराइट एक्ट का जानबूझकर उल्लंघन है।
2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग
19 सितंबर को PPL की ओर से वकील हितेन अजय वासन ने एंडेमोल शाइन इंडिया, उसके डायरेक्टर्स थॉमस गौसेट, निकोलस चज़ारैन और दीपक धर को कानूनी नोटिस जारी किया। इसमें 2 करोड़ रुपये के हर्जाने के साथ-साथ लाइसेंस फीस अदा करने की भी मांग की गई है। इसके अलावा, संगठन ने शो मेकर्स को आदेश दिया है कि बिना अनुमति किसी भी गाने या साउंड रिकॉर्डिंग का उपयोग न करें।
विवाद में शो मेकर्स और सलमान खान का शो
बिग बॉस वैसे भी अपने विवादित कंटेंट और प्रतिभागियों के कारण चर्चा में बना रहता है। लेकिन इस बार शो पर कानूनी पेंच फंसना मेकर्स के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है। खासतौर पर क्योंकि कॉपीराइट उल्लंघन का मामला सीधे तौर पर आर्थिक नुकसान से जुड़ा होता है।
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो भारत के सबसे बड़े रियलिटी शोज़ में गिना जाता है। लेकिन अब बिग बॉस 19 की टीम को इस कानूनी नोटिस का जवाब देना होगा। यदि मेकर्स ने उचित समझौता नहीं किया, तो मामला कोर्ट तक भी जा सकता है।
क्या है कॉपीराइट एक्ट का नियम?
कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के मुताबिक, किसी भी गाने, संगीत या ध्वनि रिकॉर्डिंग का पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है। यदि किसी ने बिना अनुमति ऐसे गानों का इस्तेमाल किया, तो यह उल्लंघन माना जाता है और दोषी पक्ष पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-“आज़म खान के बाद सपा का ये नेता भी जेल से बाहर आएगा, मिली जमानत”
क्या होगा आगे?
फिलहाल शो के मेकर्स की ओर से इस नोटिस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कानूनी जानकारों का मानना है कि अगर मेकर्स ने समझौता नहीं किया तो PPL कोर्ट में जाकर इस पर रोक लगाने या बड़ा जुर्माना वसूलने की मांग कर सकता है।
इस पूरे विवाद के बाद अब देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस 19 अपनी मनोरंजन वाली इमेज बरकरार रख पाता है या फिर यह मामला शो की लोकप्रियता को प्रभावित करेगा।