जुबिली न्यूज डेस्क
अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे विनय कटियार ने बुधवार को एक विवादास्पद बयान देकर राजनीतिक और सामाजिक हलचल बढ़ा दी। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों को जल्द से जल्द अयोध्या जिला छोड़ देना चाहिए और इस पवित्र शहर में किसी भी मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
धन्नीपुर मस्जिद योजना पर विवाद
कटियार का यह बयान उस समय आया जब उनसे धन्नीपुर मस्जिद योजना के बारे में सवाल किया गया। स्थानीय प्रशासन ने मस्जिद निर्माण के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) न होने के कारण योजना खारिज कर दी थी।
-
कटियार ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के बदले कोई मस्जिद या अन्य धार्मिक संरचना नहीं बनेगी।
-
उन्होंने आगे दावा किया कि मुसलमानों को अयोध्या से बाहर निकालने के बाद वे पूरे उत्साह से दिवाली मनाएंगे।
समाजवादी पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया
इस बयान पर समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद अवधेश प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा –
-
“विनय कटियार का दिमाग कमजोर हो गया है। यह देश किसी एक धर्म का नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोगों का है।”
-
उन्होंने कटियार के बयान को सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ बताया और इसकी निंदा की।
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने किया यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन, सीएम योगी बोले…
अयोध्या में बढ़ा तनाव
कटियार के बयान ने पहले से ही संवेदनशील अयोध्या माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है।
-
राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में धार्मिक और सांप्रदायिक मुद्दे लगातार चर्चा में हैं।
-
धन्नीपुर मस्जिद का प्रस्तावित निर्माण पहले ही विवादों में है और कटियार के बयान ने इसे और गरमा दिया है।