जुबिली न्यूज डेस्क
ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 सितंबर) को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) का उद्घाटन किया। पांच दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और यूपी की उपलब्धियों को लेकर अपनी बात रखी।
उत्तर प्रदेश देश का GI कैपिटल – सीएम योगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश 77 जीआई उत्पादों (GI Products) के साथ देश का शीर्ष GI कैपिटल बन गया है।
-
इस वर्ष प्रदेश सरकार 75 नए उत्पादों के लिए GI टैग आवेदन करने जा रही है।
-
ट्रेड शो में लगे स्टॉल्स में से 60 से अधिक GI उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।
-
सीएम योगी ने कहा कि जीआई टैग प्रदेश की हजारों वर्षों पुरानी धरोहर को संवारने और संरक्षित करने का माध्यम है।
GST सुधार से बदली तस्वीर
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू हुए GST सुधारों ने व्यापार और अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है।
-
साल 2017 में लागू हुए ‘वन नेशन वन टैक्स’ ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं को राहत दी।
-
पहले जहां टैक्स की कई जटिल स्लैब्स थीं, अब मुख्य रूप से केवल दो स्लैब्स बची हैं।
-
इस सुधार से बाजार में नई जीवंतता देखने को मिली है और उपभोक्ता तेजी से बाजार की ओर लौटे हैं।
रोजगार और उद्यमिता को मिलेगा बल
सीएम योगी ने कहा कि जीएसटी सुधार और ट्रेड शो जैसे आयोजन न केवल अर्थव्यवस्था को गति देंगे बल्कि –
-
व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।
-
गरीब, किसान, श्रमिक और व्यापारी सभी वर्गों को लाभ होगा।
-
ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) सेक्टर के उद्यमियों को नया जीवनदान मिला है।