जुबिली स्पेशल डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की टेंटेटिव डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड के अनुसार, परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। इस बार लगभग 45 लाख छात्र और छात्राएं 204 विषयों में परीक्षा देंगे।
CBSE ने बताया कि परीक्षाएं भारत के साथ-साथ 26 देशों में भी आयोजित की जाएंगी, ताकि विदेशों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी सुविधा मिल सके। डेटशीट में मुख्य परीक्षा, दूसरी बोर्ड परीक्षा और अनुपूरक परीक्षा के Tentative Schedule शामिल हैं।
प्रमुख बिंदु
- मुख्य परीक्षा: क्लास 10 और क्लास 12
- खेल छात्रों की परीक्षा: क्लास 12
- दूसरी बोर्ड परीक्षा: क्लास 10
- अनुपूरक परीक्षा: क्लास 12
बोर्ड का कहना है कि टेंटेटिव डेटशीट जारी करने का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई की बेहतर योजना बनाने, स्कूलों को शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में समायोजन करने और शिक्षकों को अपनी पढ़ाई योजनाएं तैयार करने में मदद करना है।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रत्येक विषय की परीक्षा लगभग 10 दिन बाद शुरू की जाएगी और 12 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। अंतिम तिथि-पत्रक विद्यालयों द्वारा अंतिम उम्मीदवार सूची जमा करने के बाद जारी किया जाएगा।
CBSE की यह पहल छात्रों और स्कूलों के लिए संगठित और समयबद्ध परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी।