जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावी तैयारियों को देखते हुए 30 सितंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि इस बार प्रक्रिया में पारदर्शिता और आसानी लाने के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
विधानसभा परिषद सीटें रिक्त होने जा रहीं
मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि अगले साल 6 दिसंबर 2026 को विधान परिषद के पांच स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इनमें —
-
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ और इलाहाबाद
-
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र: लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद शामिल हैं।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
-
30 सितंबर से पुनरीक्षण कार्य शुरू होगा।
-
15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा।
-
मतदाता सूची में नाम जोड़ने या संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
-
25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच आपत्तियां दर्ज होंगी।
-
25 दिसंबर तक सभी आपत्तियों का निस्तारण होगा।
-
30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ में मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन नामावली, रोल प्रेक्षक और तकनीकी व्यवस्थाओं को लेकर मंडलायुक्तों को दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चाहे विधानसभा, लोकसभा या फिर स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सूची हो, सभी को समावेशी और पारदर्शी बनाया जाएगा।