जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लंबे फॉर्मेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। माना जा रहा था कि अय्यर इस सीरीज के जरिए टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद को चयन से बाहर कर लिया है।
क्यों लिया ब्रेक?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मेल लिखकर टेस्ट और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने की जानकारी दी है। 30 वर्षीय बल्लेबाज ने लंबे समय से चली आ रही पीठ की चोट (Back Injury) और थकान को इसकी मुख्य वजह बताया।

अय्यर का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट जैसे फॉर्मेट में लगातार 5 दिन खेल पाना उनके लिए इस वक्त संभव नहीं है। रणजी ट्रॉफी जैसे 4 दिवसीय मुकाबलों में वह बीच-बीच में ब्रेक ले सकते थे, लेकिन रेड बॉल इंटरनेशनल क्रिकेट में यह संभव नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनका शरीर पूरी तरह से फिट नहीं हो जाता, वह इस फॉर्मेट से दूर रहेंगे।
इंडिया-ए से अचानक हटे थे
हाल ही में अय्यर को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया था, जो ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले मैच में वह खेले लेकिन दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले ही उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर नाम वापस ले लिया था। अब यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी अनुपस्थिति फिटनेस कारणों से थी।
अय्यर का टेस्ट करियर
मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैचों में 811 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 37 से ज्यादा है। उनका पिछला टेस्ट 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में था, जहां चोट के कारण उन्हें बीच सीरीज में बाहर होना पड़ा। इसके बाद चयन और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था।
टीम इंडिया पर असर
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अय्यर की वापसी लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति से मिडिल ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
