जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता आजम खान आज 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए। काला चश्मा लगाए आजम खान जैसे ही जेल से बाहर निकले, समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। अदालत से उन्हें 72 मामलों में जमानत मिल चुकी है, हालांकि अभी भी उन पर कुल 104 मुकदमे दर्ज हैं।
अखिलेश यादव का बयान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा—“आज हमारे लिए खुशी का दिन है। हमें पूरा भरोसा था कि कोर्ट न्याय करेगा। आने वाले समय में एक भी झूठा मुकदमा नहीं होगा। समाजवादी सरकार बनने पर जैसे सीएम और डिप्टी सीएम ने अपने मुकदमे वापस लिए हैं, वैसे ही आजम साहब पर लगे सारे मुकदमे वापस होंगे।”उन्होंने यह भी कहा कि आजम खान बीजेपी से लड़ाई में हमेशा सपा के सबसे बड़े स्तंभ रहे हैं और आगे भी पार्टी के साथ रहेंगे।
शिवपाल यादव ने सरकार पर लगाए आरोप
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा—
“आजम खान को झूठे सैकड़ों मुकदमों में फंसाया गया, लेकिन अदालतें उन्हें लगातार राहत दे रही हैं। हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। बसपा ज्वाइन करने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं। सपा उनकी पूरी तरह मदद कर रही है।”
रूचि वीरा का बयान
सीतापुर जेल पहुंची सपा सांसद रूचि वीरा ने कहा कि—“यह सच्चाई की जीत है। आजाद देश में आजम खान जैसा उत्पीड़न किसी के साथ नहीं हुआ। उनकी रिहाई के बाद सपा नई रणनीतियां बनाएगी।”
ये भी पढ़ें-कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बनने वाले हैं पेरेंट्स, बेबी बंप फोटो ने जीता फैंस का दिल
आगे की राजनीति पर नजर
आजम खान की रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना है। एक तरफ विपक्षी दल उनकी अहमियत को लेकर चर्चाओं में हैं, वहीं सपा नेता साफ कर चुके हैं कि आजम खान कहीं नहीं जा रहे हैं और सपा के साथ ही रहेंगे।