Tuesday - 23 September 2025 - 1:43 PM

आज़म खान की रिहाई, शिवपाल यादव का बड़ा दावा, बसपा में जाने की अटकलों को बताया अफवाह

जुबिली न्यूज डेस्क 

समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता आज़म खान की जेल से रिहाई को लेकर पार्टी में सियासी हलचल तेज हो गई है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंत नगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान की रिहाई पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सपा पूरी तरह से उनकी मदद कर रही है। इतना ही नहीं, शिवपाल ने आजम खान के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की चर्चाओं को झूठी अफवाह करार दिया।

शिवपाल यादव का बयान

इटावा में पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा:

  • “सरकार ने आजम खान को गलत सजाएं दी थीं, लेकिन अदालत ने उन्हें राहत दी है। हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं।”

  • “आज़म खान के BSP ज्वाइन करने की चर्चा पूरी तरह से झूठी है। समाजवादी पार्टी लगातार उनकी मदद कर रही है।”

बसपा और कांग्रेस से जुड़ी अटकलें

हाल के दिनों में चर्चा थी कि आजम खान के परिवार के कुछ सदस्यों ने दिल्ली में मायावती से मुलाकात की और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी फोन पर बातचीत हुई। हालांकि, आजम परिवार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई।

  • सपा सांसद रुचि वीरा पहले ही साफ कर चुकी हैं कि आजम खान कहीं नहीं जा रहे।

  • अब शिवपाल का बयान आने के बाद इन अटकलों पर और भी विराम लग गया है।

वीरेंद्र सिंह का भी सरकार पर हमला

इधर, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने चंदौली से सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

  • उन्होंने कहा, “सरकार आजम खान को जेल में ही रखना चाहती थी। तरह-तरह के आरोप लगाकर उन्हें रोका गया।”

  • “न्यायालय के आदेश से उनकी रिहाई हो रही है। सरकार अभी भी उन्हें रोकने के उपाय तलाश रही है, जो निंदनीय है।”

  • “आज़म खान की रिहाई से सपा कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह आएगा।”

अखिलेश यादव के लिए चुनौती?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आजम खान की रिहाई सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए एक नई चुनौती भी हो सकती है।

  • एक ओर पार्टी नेतृत्व आजम के साथ खड़ा दिखना चाहता है।

  • दूसरी ओर, अलग-अलग बयानों और अफवाहों से पार्टी की अंदरूनी राजनीति भी चर्चा में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com