Monday - 22 September 2025 - 5:00 PM

रोहिणी आचार्य के कदम से RJD में हलचल, तेजस्वी को अनफॉलो करने पर गरमाई सियासत

जुबिली न्यूज डेस्क 

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में एक बार फिर अंदरूनी खींचतान की चर्चाएं तेज हो गई हैं। आरजेडी नेता और लालू यादव की बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपने भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने अपने अकाउंट से पहले फॉलो किए गए 61 लोगों को भी अनफॉलो कर अब सिर्फ तीन लोगों को फॉलो करना जारी रखा है।

शाहनवाज़ हुसैन का तंज

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा, “लालू जी की पार्टी में पहले दो बेटों में विवाद था। बड़े बेटे को घर और पार्टी दोनों से बाहर कर दिया गया। अब बेटा और बेटी में भी विवाद शुरू हो गया है। ये परिवार का मामला है, लेकिन इतना तय है कि राजद में कुछ तो गड़बड़ है।”

नाराजगी की वजह?

बिहार की सियासत में रोहिणी आचार्य के इस कदम को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। बताया जा रहा है कि बिहार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव की बस की आगे वाली सीट पर उनके करीबी संजय यादव को बैठाया गया था। राजनीति में यह सीट अक्सर पार्टी के सर्वोच्च नेता के लिए आरक्षित मानी जाती है। रोहिणी ने उसी संदर्भ में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि “ये सीट हमेशा शीर्ष नेतृत्व के लिए होती है। अगर कोई खुद को पार्टी से बड़ा समझने लगे तो ये गंभीर संकेत है।”

हालांकि, रोहिणी ने इस पोस्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनका सबको अनफॉलो करना उनकी नाराजगी का संकेत माना जा रहा है।

RJD में हलचल

लालू यादव की तबीयत सुधारने के लिए किडनी दान कर चुकीं रोहिणी आचार्य का यह कदम पार्टी के भीतर मतभेद की ओर इशारा करता है। हालांकि राजद ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है कि क्या लालू परिवार में भाई-बहन के बीच नई जंग की शुरुआत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें-Air India Flight में हड़कंप: पैसेंजर ने खोला कॉकपिट का दरवाजा, हाईजैक का डर

 यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब बिहार में राजनीतिक समीकरण लगातार बदल रहे हैं और राजद को अंदर से मजबूत होने की सबसे ज्यादा जरूरत है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com