- 46वां शिवानी कप वेटरन स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट
लखनऊ। कपिल कुमार खरे ने 46वां शिवानी कप वेटरन स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में शतरंज की बिसात पर बेहतरीन खेल दिखाते हुए विजेता ट्रॉफी जीत ली। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित परिसर में आयोजित टूर्नामेंट के छठें व अंतिम राउंड के बाद कपिल ने सर्वाधिक साढ़े चार अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया।

वहीं शरद शर्मा चार अंक के साथ दूसरे व पंकज सक्सेना साढ़े तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। शकीलुद्दीन व आरपी गुप्ता के समान 3-3 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर रहे। समापन समारोह में शिवानी पब्लिक स्कूल शहीद पथ शाखा की प्रधानाचार्या सुश्री पुनीता मिश्रा ने पुरस्कार वितरित किए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
