जुबिली न्यूज डेस्क
शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले की जांच में अब बॉलीवुड से जुड़ा बड़ा एंगल सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रकम का कुछ हिस्सा फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर, एक्ट्रेस बिपाशा बसु और नेहा धूपिया के अकाउंट में गया है।
पुलिस नोटिस की तैयारी
मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) अब जल्द ही इन तीनों सितारों को नोटिस भेज सकती है। पुलिस उनसे पैसों के लेन-देन की जानकारी मांगेगी और पूछताछ के लिए बुला सकती है।
मामला क्या है?
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी ने उनके साथ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। इस मामले की जांच करते हुए EOW अब कंपनी के वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच कर रही है।
पिछले हफ्ते राज कुंद्रा से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने पैसों के लेन-देन की बात मानी। इसी पूछताछ में एकता कपूर, बिपाशा बसु और नेहा धूपिया का नाम सामने आया।
बेस्ट डील टीवी से कनेक्शन
EOW की जांच में सामने आया है कि यह रकम बेस्ट डील टीवी से जुड़ी हुई है। यह एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म था जो टीवी पर सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट के जरिए प्रोडक्ट्स बेचता था। इस चैनल से कई सितारों को प्रमोशन के लिए पैसे दिए गए थे। अब पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि इन कलाकारों को कितनी रकम दी गई और किस काम के लिए भुगतान हुआ।
ये भी पढ़ें-आज़म ख़ान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, क्वालिटी बार केस में मिली जमानत
विदेश यात्रा पर रोक
कुछ समय पहले मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था। इसका मतलब है कि अब दोनों देश से बाहर बिना अनुमति नहीं जा सकते।