Thursday - 18 September 2025 - 12:09 PM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव: शाह-नीतीश मुलाकात से गरमाई सियासत

जुबिली न्यूज डेस्क

पटना। बिहार की सियासत में गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को बड़ा घटनाक्रम हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुबह आमने-सामने मुलाकात हुई। नीतीश कुमार खुद शाह से मिलने होटल पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से बात हुई। मुलाकात के बाद शाह पटना एयरपोर्ट से रोहतास के लिए रवाना हो गए।

पिछली रात बीजेपी नेताओं संग मीटिंग

बुधवार रात पटना पहुंचे अमित शाह ने देर रात भी होटल में करीब 45 मिनट तक बिहार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी। इसमें चुनावी तैयारियों की समीक्षा हुई और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। शाह ने पार्टी नेताओं से कहा कि हर स्तर पर चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहें

आज होंगी दो बड़ी बैठकें

गृह मंत्री शाह का गुरुवार को बिहार में दो बड़े कार्यक्रम हैं:

  • 12:30 बजे डेहरी ऑनसोन के ललन सिंह स्टेडियम में बैठक होगी, जिसमें रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद जिलों के नेता शामिल होंगे।

  • दोपहर 3 बजे बेगूसराय रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान में बैठक होगी। इसमें पटना ग्रामीण, पटना महानगर, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय जिलों के नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे।

इन बैठकों में शाह चुनावी रणनीति पर मंथन, बूथ सशक्तीकरण, संगठन की मजबूती और जीत का मंत्र देंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com