Tuesday - 16 September 2025 - 5:48 PM

“100% हिट मशीन” – भोजपुरी सिंगर्स पर वरुण धवन का बड़ा बयान

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” का ट्रेलर 15 सितंबर को लॉन्च हुआ। इस मौके पर जब मीडिया ने वरुण धवन से भोजपुरी स्टार्स के बारे में सवाल पूछा, तो उनका जवाब सुनकर भोजपुरी दर्शकों की खुशी दोगुनी हो गई।

खेसारी लाल यादव का बॉलीवुड डेब्यू

इस फिल्म से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बॉलीवुड में एंट्री की है। खेसारी लाल ने फिल्म का गाना “पनवाड़ी” गाया है, जिसमें उनका साथ हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने दिया। इससे पहले पवन सिंह भी बॉलीवुड में “आई नहीं” और “चुम्मा” जैसे गानों से धमाल मचा चुके हैं।

भोजपुरी स्टार्स को लेकर वरुण धवन का बयान

मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर वरुण धवन ने कहा –“100 परसेंट, मुझे लगता है कि एक तरीके से संगीत हमारे देश को जोड़ने का काम करता है। पंजाबी गानों की तरह भोजपुरी गानों का भी देशभर में अलग क्रेज़ है। चाहे लोग भाषा समझें या नहीं, लेकिन अगर वाइब्स अच्छी हों तो हर कोई एन्जॉय करता है। हम बहुत आभारी हैं कि खेसारी लाल और मासूम शर्मा ने हमारी फिल्म के लिए गाना गाया।”

ये भी पढ़ें-दरभंगा में यूट्यूबर पिटाई कांड से सियासत गरमाई, आरजेडी का महाधरना

दोबारा करेंगे भोजपुरी सिंगर्स के साथ काम?

जब वरुण से पूछा गया कि क्या आगे भी वे भोजपुरी सिंगर्स के साथ काम करेंगे, तो उन्होंने कहा –“बिल्कुल करूंगा। मेरी फैमिली हमेशा से भोजपुरी गानों से कनेक्ट रही है। अगर आपको याद हो, राजा बाबू का ‘सरकाइलो खटिया’ या ‘यूपी वाला ठुमका’, ये सब मेरे पापा की फिल्मों में रहे हैं। मुझे हमेशा से देसी गानों का मज़ा आता है और किस्मत से हमें पनवाड़ी जैसे गाने में भोजपुरी टच मिला।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com