जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार से भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच शुरू हो गया। हालांकि बारिश के चलते मुकाबले की शुरुआत देर से हुई।
ऑस्ट्रेलिया-ए के कप्तान नाथन मैकस्विनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और उनका निर्णय सही साबित होता नज़र आ रहा है।
पहले विकेट के लिए सैम कॉनस्टास (नाबाद 100) और कैंपबेल केलावे (नाबाद 88) ने शानदार साझेदारी की। टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने बिना कोई विकेट गंवाए 198 रन बना लिए थे।”
भारत-ए के गेंदबाज़ों पर दबाव
भारत-ए के गेंदबाज़ अब तक कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। लगातार हो रही रन बौछार के चलते गेंदबाज़ों पर दबाव बढ़ गया है। अब देखना होगा कि पिच से मदद मिलने पर भारतीय गेंदबाज़ किस तरह वापसी करते हैं।
यह सीरीज़ युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका है। भारत-ए की ओर से कई युवा गेंदबाज़ इस मुकाबले के ज़रिए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
इंडिया ए: अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, एन जगदीशन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, गुर्नूर बराड़।
ऑस्ट्रेलिया ए: सैम कॉनस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्विनी (कप्तान), ओलिवर पीक, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, लियाम स्कॉट, जेवियर बार्टलेट, फर्गस ओ नील, कोरी रोकिच्चियोली, टॉड मर्फी।
भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैच मंगलवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण मैच की शुरुआत करीब तीन घंटे देरी से हो पाई।
सुबह 10 बजे टॉस होना था, लेकिन आउटफील्ड गीली होने और पिच को ढके रहने के कारण खेल शुरू नहीं हो सका। अंपायरों ने कई बार निरीक्षण किया और अंततः दोपहर के बाद खेल शुरू कराने का फैसला लिया गया।
ऑस्ट्रेलिया-ए के कप्तान नाथन मैकस्विनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। मेहमान टीम ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की और भारतीय गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया।