Tuesday - 16 September 2025 - 3:44 PM

यूपी में स्थापित होंगे वस्त्र एवं परिधान पार्क, संत कबीर के नाम पर नई योजना का ऐलान

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में वस्त्र एवं परिधान पार्क (Textile & Apparel Parks) स्थापित करने का बड़ा ऐलान किया है। मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश पारंपरिक हथकरघा और वस्त्र उत्पादों की समृद्ध धरोहर रखता है, जिसे सही दिशा और निवेश मिलने पर न केवल राष्ट्रीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी नई पहचान दिलाई जा सकती है।

संत कबीर के नाम पर समर्पित योजना

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना को महान संत कबीर के नाम पर समर्पित किया जाएगा। उनका जीवन दर्शन श्रम, सादगी और आत्मनिर्भरता पर आधारित था और यही भाव योजना की नींव बनेगा। योगी ने कहा कि इस पहल से निवेश, उत्पादन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और परंपरा व आधुनिकता का संतुलन कायम होगा।

निवेश और रोजगार की बड़ी संभावना

  • अब तक 659 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए करीब 1,642 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी।

  • कुल निवेश मूल्य 15,431 करोड़ रुपये आंका गया है।

  • योजना से 1,01,768 रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है।

  • प्रत्येक पार्क कम से कम 50 एकड़ भूमि पर बनेगा।

  • इनमें कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, पैकेजिंग, वेयरहाउस और सहायक इकाइयां विकसित की जाएंगी।

यूपी का वस्त्र उद्योग और निर्यात

वित्त वर्ष 2023-24 में प्रदेश से लगभग 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात हुआ, जो देश के कुल वस्त्र एवं परिधान निर्यात का 9.6% है। यह क्षेत्र प्रदेश की जीडीपी में 1.5% योगदान देता है और लगभग 22 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार देता है। वाराणसी, मऊ, भदोही, मिर्जापुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोरखपुर और मेरठ जैसे क्लस्टरों ने यूपी को राष्ट्रीय परिधान मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाया है।

बुनकरों से संवाद और सस्ती बिजली

सीएम योगी ने बुनकरों से संवाद स्थापित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बुनकर परिश्रम और परंपरा के प्रतीक हैं, और उनकी मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही पॉवरलूम को सौर ऊर्जा से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए।

सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निवेश प्रस्तावों को तेज़ी से क्रियान्वित किया जाए। योजना को पीपीपी मॉडल या नोडल एजेंसी के माध्यम से लागू किया जाएगा। पार्कों तक सड़क, बिजली और पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने शुरू की ‘बिहार अधिकार यात्रा’, कहा- जनता बदलाव के मूड में

 योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि संत कबीर वस्त्र एवं परिधान पार्क योजना न केवल निवेश और रोजगार के नए अवसर देगी, बल्कि यूपी को वैश्विक वस्त्र एवं परिधान मानचित्र पर भी विशिष्ट पहचान दिलाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com