Tuesday - 16 September 2025 - 3:25 PM

तेजस्वी ने शुरू की ‘बिहार अधिकार यात्रा’, कहा- जनता बदलाव के मूड में

तेजस्वी ने कहा, “आज से हम लोग बिहार अधिकार यात्रा पर निकल रहे हैं। इस यात्रा के तहत उन जिलों को कवर किया जाएगा, जो पहले छूट गए थे। हमारा संकल्प है नया बिहार बनाने का—जहां बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी दूर हो। किसान-मजदूर को सम्मान मिले, मां-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और राज्य में उद्योग-कारखाने स्थापित हों।”उन्होंने बताया कि यात्रा का पहला कार्यक्रम जहानाबाद में आयोजित हुआ, जिसके बाद नालंदा में भी सभा की गई।

जुबिली स्पेशल डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार से अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। तेजस्वी का कहना है कि यह यात्रा बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, कारोबारियों, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए है, साथ ही राज्य को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए भी है।

ये भी पढ़ें –महागठबंधन में सहमति, तेजस्वी यादव होंगे CM फेस

महागठबंधन में सहमति, तेजस्वी यादव होंगे CM फेस

एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “यह मेरी यात्रा नहीं, बल्कि बिहार के नौजवानों और जनता की यात्रा है। लोग बदलाव चाहते हैं और इस बार निश्चित रूप से परिवर्तन होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता मौजूदा सरकार से निराश है और अब बदलाव की मांग कर रही है।

गालीकांड पर प्रतिक्रिया

तेजस्वी ने कहा कि किसी का अपमान नहीं होना चाहिए और इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल

तेजस्वी ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ट्रॉमा सेंटर और आईसीयू वार्ड नहीं हैं, प्रोफेसर और जरूरी स्टाफ की कमी है, और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति गंभीर है और नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं।

 

घुसपैठ के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

तेजस्वी ने कहा कि झारखंड चुनाव में बीजेपी ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया था, लेकिन अब बिहार में घुसपैठ हो रही है तो आप जिम्मेदार हैं।

यात्रा का रूट

यह यात्रा जहानाबाद से शुरू होकर वैशाली में 20 सितंबर को समाप्त होगी। पांच दिनों में तेजस्वी 10 जिलों—जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर और वैशाली—का दौरा करेंगे। यह वही जिलों का दौरा है, जिनमें वे हाल ही में राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com