जुबिली स्पेशल डेस्क
इंदौर। सोमवार शाम एयरपोर्ट रोड पर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और सड़क पर चल रही करीब 15 से 20 गाड़ियों को टक्कर मार दी।
हादसे में कई लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रक को आग के हवाले, सड़क पर हंगामा
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर ही ट्रक को रोककर आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जलने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
सड़क पर तनाव, पुलिस मौके पर तैनात
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं और भीड़ को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।
हादसा देख दहशत में लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय सड़क पर काफी भीड़ थी। बेकाबू ट्रक ने जैसे ही एक के बाद एक गाड़ियों को टक्कर मारी, सड़क पर चीख-पुकार मच गई। लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। गुस्साए स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।