Monday - 15 September 2025 - 9:33 PM

लखनऊ में हुई कराटे बेल्ट परीक्षा, उत्तीर्ण खिलाड़ियों को मिले प्रमाणपत्र

  • 16 को मिली ब्लैक बेल्ट, 250 को कलर बेल्ट
  • 15 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिला स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड

लखनऊ। चैंपियन ऑफ चैंपियंस कराटे एकेडमी के द्वारा महालक्ष्मी लॉन, इंदिरा नगर में वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित कलर बेल्ट, ब्लैक बेल्ट की परीक्षा एवं उत्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।ब्लैक बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले 16 खिलाड़ियों, कलर बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले 250 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता (प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश, सदस्य विधान परिषद) ने प्रमाणपत्र वितरित करने के साथ खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं से चयनित 15 कराटे खिलाड़ियों को उनकी साल भर की मेहनत, अनुशासन व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्टार ऑफ द ईयर का अवार्ड से नवाजा गया। यह सम्मान खिलाड़ियों की वर्ष भर की मेहनत, अनुशासन और प्रतियोगिताओं में उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए दिया गया।

ब्लैक बेल्ट व कलर बेस्ट परीक्षा क्योशी जसपाल सिंह ( महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) व शिहान संतोष कुमार (महासचिव वर्ल्ड मॉडर्न शॉतोकान कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश) ने ली।

इस अवसर पर शिहान कृष्ण अवतार (महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ), शिहान रवि चौरसिया, शिहान अशोक पाल सहित डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह (निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ), केबी पंत (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ), लखनऊ जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राम मोहन गोपाल अग्रवाल, विजय कुमार सिंह एडवोकेट, अंजलि सिंह, संज्ञा शर्मा एवं पल्लव शर्मा भी मौजूद रहे।

ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ी

समृद्धि सिंह, अनाइशा, तनिष्का भट्ट, रेयांश सक्सेना, आशी वर्मा, ऋषिकेश शर्मा, दीपाली, आरव अमित मेहरोत्रा, रामरती, शक्ति सिंह, आरव सहाय, अनिकेत यादव, समायरा सिंह, रितिशा सिंह, ऋषित सिंह, पारूल शर्मा।
स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ी
तनीष पटेल, सौम्या राज पाल, स्वप्निल चटर्जी, ईशान द्विवेदी, अद्वविता मिश्रा, सौम्या पटेल, आरव अमित मेहरोत्रा, सान्वी, विहाना, रामरती, अल्तमश खान, सान्विका सिंह, अविका प्रताप सिंह, ऋषिकेश शर्मा, विहान सोनी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com