Monday - 15 September 2025 - 7:34 PM

पूर्णिया दौरे पर PM की बड़ी सौगात, पप्पू यादव संग मंच साझा कर चर्चा भी हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन किया और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत भी की।

कार्यक्रम में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी मंच पर मौजूद रहे। जैसे ही पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, पप्पू यादव ने उनका अभिवादन किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक आपसी बातचीत हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीएम मोदी के साथ मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठे थे।

लोकसभा चुनाव 2024 में पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती व जेडीयू उम्मीदवार को मात दी थी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और राजद घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं, लेकिन “भारत में केवल भारत का कानून ही चलेगा।”

पप्पू यादव और पीएम मोदी के बीच बातचीत (PHOTO SOURCE: X/Youtube)

बिहार के लिए मखाना बोर्ड की सौगात

पूर्णिया से प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ किया। इससे उत्पादन, नई तकनीक, कटाई के बाद प्रबंधन, ब्रांडिंग और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से बिहार के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि देश के कुल मखाना उत्पादन का लगभग 90% हिस्सा बिहार से आता है। मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज और अररिया जैसे जिले मखाना उत्पादन के बड़े केंद्र हैं। यहां की अनुकूल जलवायु और उपजाऊ मिट्टी उच्च गुणवत्ता का मखाना देती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com