Monday - 15 September 2025 - 10:16 AM

मैच के बाद क्यों नहीं मिला भारत ने हाथ? गंभीर ने बताई वजह

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

यह मुकाबला न सिर्फ क्रिकेट के लिहाज से खास रहा, बल्कि खिलाड़ियों ने मैदान पर अपने जज्बे से एक अलग संदेश भी दिया।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी दिखाने वाले भारतीय सेना के जवानों को समर्पित किया और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े होने की बात कही।

गौतम गंभीर का बयान और ‘नो हैंडशेक’ विवाद

जीत के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मैच के बाद हैंडशेक न करने पर सफाई देते हुए कहा “यह सिर्फ एक मैच नहीं था, बल्कि हमारे लिए अपने शहीद जवानों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने का मौका था। हम भारतीय सेना को सफल ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें –Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव का एटीट्यूड चर्चा में, PAK कप्तान से हाथ मिलाने से किया इंकार, देखें-खास वीडियो

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव का एटीट्यूड चर्चा में, PAK कप्तान से हाथ मिलाने से किया इंकार, देखें-खास वीडियो

 

इस घटना के बाद मैच में ‘नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी’ भी छा गई, लेकिन भारतीय टीम के रुख ने साफ कर दिया कि उनके लिए देश पहले है।

भारत की शानदार गेंदबाजी

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए।
  • कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके।
  • अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए।
  • जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को 2-2 सफलता मिली, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिया।

सूर्यकुमार ने फिनिश किया मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आक्रामक रही। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन बनाए और शाहीन अफरीदी को शुरुआती ओवर में चौका-छक्का जड़कर दबाव बना दिया। शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रन की अहम पारी खेली।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अंत तक मोर्चा संभाले रखा और 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाते हुए छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। उनके साथ शिवम दुबे 10 रन पर नाबाद रहे। भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम किया।

क्यों खास रहा यह मुकाबला?

यह भारत-पाकिस्तान का पहला मैच था जब अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में खिलाड़ी मैदान पर उतरे। ऐसे में यह जीत केवल खेल की नहीं रही, बल्कि देशभक्ति और एकजुटता का संदेश देने वाली भी बनी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com