- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग
जुबिली स्पेशल डेस्क
वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रवीण गर्ग ने फेडरेशन पदाधिकारियों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस मौके पर रक्षा मंत्री ने प्रवीण गर्ग को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं और बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने उन्हें पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
बैठक के दौरान एसोसिएशन पदाधिकारियों ने रक्षा मंत्री को अनुरोध पत्र सौंपा, जिसमें वोवीनाम मार्शल आर्ट को ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेल और सीबीएसई खेल कैलेंडर में शामिल कराने की मांग की गई। इस पर रक्षा मंत्री ने शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
साथ ही, 2026 में लखनऊ में आयोजित होने वाली वोवीनाम की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पर भी चर्चा हुई।
भेंट के दौरान संगठन पदाधिकारी डॉक्टर विष्णु सहाय, शंकर महाबले, सीता लक्ष्मी गणेशन, सनल कुमार, पप्पू खान, मीर वहाज अली खान, विशाल सिंह, कमलेश देवांगन, रंजन हलदार, विकास शर्मा, विनोद लखेरा, भाग्यश्री महाबले, विनोद कुंजीर, मोहम्मद अली, वैभव कुमार, चंद्रकांत बारिक, हिना, महादेव चोंगथम, सौम्य गर्ग और प्रशांत सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।