जुबिली स्पेशल डेस्क
एशिया कप 2025 के दौरान होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने दिल्ली में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
AAP ने आरोप लगाया कि सरकार देश की भावनाओं को नजरअंदाज कर रही है और आतंकवाद व खेल को अलग रखकर निर्णय कर रही है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज मुख्य रूप से इस विरोध के मुखिया रहे।
केजरीवाल का बयान: क्या यह निर्णय विदेश दबाव में?
पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (Twitter) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सवाल उठाया कि पूरे देश की नाराज़गी होने के बाद भी यह मैच क्यों कराया जा रहा है। केजरीवाल ने यह भी आशंका जताई कि क्या यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में लिया गया है। उनके शब्दों में:
“प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए — फिर यह निर्णय क्यों?”
सौरभ भारद्वाज का तीखा हमला: भावनाओं के साथ खिलवाड़
AAP के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर भावनात्मक व मानवायिक संवेदनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया। उन्होंने पहले के आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि उन पर राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की अपेक्षा थी और ऐसे में क्रिकेट मैच कराना शहादत और जनता की भावनाओं का अपमान है। भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो विरोध को और तेज किया जाएगा।
AAP की मांग और चेतावनी
AAP नेताओं का कहना है कि सरकार को तत्काल यह फैसला रद्द कर देना चाहिए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में व्यापक आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। अब देखना होगा कि इस मामले पर सरकार की तरफ से क्या सफाई दी जाती है।
प्रधान मंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?
क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे? https://t.co/Wy8LPOBlHE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 13, 2025