Saturday - 13 September 2025 - 1:00 PM

बरेली: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, पिता ने प्रेमानंद महाराज को लेकर…

जुबिली न्यूज डेस्क 

बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पैतृक आवास के बाहर गुरुवार सुबह दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। आरोप है कि बदमाशों ने लगभग पांच राउंड गोलियाँ चलाईं। घटना के बाद घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर दी है।

पिता और सेवानिवृत डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी, माँ और बहन मेजर खुशबू पाटनी घटना के समय घर पर मौजूद थे। जगदीश पाटनी ने बताया कि फायरिंग सुबह लगभग सात बजे हुई; वे शोर सुनकर बाहर निकले और तुरंत पुलिस को सूचित किया।โช

परिवार का रुख: बयान को तोड़ा-मरोड़ा कर पेश किया गया

जगदीश पाटनी ने सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर कहा कि खुशबू पाटनी के कथित बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उसका प्रेमानंद महाराज के साथ गलत तरीके से जोड़ा गया। उन्होंने स्पष्ट किया:“हम सनातनी हैं। साधु-संत हमारे लिए पूजनीय हैं — हमारी परंपरा कभी किसी की अपमानजनक टिप्पणी नहीं करेगी। किसी भी पोस्ट को कट-पेस्ट करके फैलाया जा रहा है।”

उन्होंने भरोसा जताया कि परिवार पुलिस-सेना से जुड़ा होने के कारण दहशत में नहीं है और प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है। उन्होंने आरोपी पकड़ने और सख्त कार्रवाई की उम्मीद भी जताई।

जिम्मेदारी का दावा और पुलिस की कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में गोल्डी बरार गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा गया कि यह कार्रवाई “संतों के अपमान” के विरोध में की गई। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक जांच, खोखे (गोली के खोल) बरामदगी और आसपास के CCTV फुटेज की तफ्तीश शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीमें भी जांच कर रही हैं।

सुरक्षा एवं आगे की कार्रवाई

पुलिस ने परिवार के घर के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के स्रोत का तकनीकी पता लगाया जा रहा है। अभी तक किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है; जांच जारी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com