Friday - 12 September 2025 - 4:17 PM

पीएम मोदी करेंगे तीन राज्यों का दौरा: हज़ारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

मिजोरम से होगी शुरुआत

पीएम मोदी 13 सितंबर को सुबह 10 बजे मिजोरम की राजधानी आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मणिपुर और इम्फाल कार्यक्रम

उसी दिन दोपहर 12:30 बजे वे मणिपुर के चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

असम में मेगा योजनाएं

शाम 5 बजे पीएम गुवाहाटी पहुंचकर भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती के समारोह में शामिल होंगे।
14 सितंबर को वे दरांग जिले में 18,530 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • दोपहर 1:45 बजे गोलाघाट में नुमालीगढ़ रिफाइनरी के बायो-एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन।

  • पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला भी रखी जाएगी।

पश्चिम बंगाल का दौरा

15 सितंबर की सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे।

बिहार को मिलेगा राष्ट्रीय मखाना बोर्ड

पश्चिम बंगाल से लौटकर पीएम मोदी दोपहर 2:45 बजे बिहार के पूर्णिया पहुंचेंगे। यहां वे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे, जो किसानों के लिए बड़ा बदलाव लाएगा।

  • यह बोर्ड उत्पादन और तकनीक को बढ़ावा देगा।

  • कटाई-पश्चात प्रबंधन, मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण को मजबूत करेगा।

  • निर्यात और ब्रांड विकास से किसानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें-रायबरेली में राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की कुर्सी पर बवाल, मंत्री ने दी सफाई

बिहार का योगदान

देश के कुल मखाना उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी करीब 90% है। मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज और अररिया जिले इसके मुख्य केंद्र हैं। मखाना बोर्ड की स्थापना से न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com