Friday - 12 September 2025 - 12:37 PM

Delhi High Court Bomb Threat: बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, सभी जजों ने रोका काम

जुबिल न्यूज डेस्क 

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार सुबह कोर्ट प्रशासन को एक संदिग्ध ईमेल मिला, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।

जजों ने बंद किया काम

धमकी मिलने के बाद हालात को देखते हुए हाई कोर्ट के सभी जजों ने तत्काल प्रभाव से कामकाज रोक दिया। कोर्ट में चल रही कार्यवाही को बीच में ही स्थगित कर दिया गया और स्टाफ को भी बाहर जाने की सलाह दी गई।

पुलिस और बम स्क्वॉड की तैनाती

ईमेल की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को मौके पर बुलाया गया। कोर्ट परिसर की पूरी तरह से तलाशी ली गई और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया। फिलहाल धमकी की सत्यता की जांच जारी है।

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर सेल उस ईमेल की पड़ताल में जुट गई है, जिसके जरिए धमकी भेजी गई। शुरुआती जांच में मेल विदेश से भेजा गया बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, सभी जजों ने बंद किया काम

कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल

धमकी के बाद हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए आए वकीलों और लोगों को तुरंत बाहर निकाल दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, अब तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com