जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे के दौरान दो तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने यूपी की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है।
पहली तस्वीर में योगी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह राहुल गांधी का विरोध करते नजर आए। पहले उन्होंने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरकर राहुल गांधी का विरोध किया और फिर दिशा की बैठक में दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई।
बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वे बैठक के अध्यक्ष हैं और चर्चा उनकी अनुमति से ही होनी चाहिए। इस पर मंत्री दिनेश सिंह ने पलटवार किया-“जब आप लोकसभा अध्यक्ष का कहना नहीं मानते तो मैं यहां आपका क्यों मानूं?” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दूसरी तस्वीर ने बढ़ाई सियासी दिलचस्पी
इसी बीच एक दूसरी तस्वीर ने सबको चौंका दिया। इसमें मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बेटे पीयूष प्रताप सिंह राहुल गांधी से मुस्कुराकर हाथ मिलाते दिखे। तस्वीर के बैकग्राउंड में खुद दिनेश प्रताप सिंह भी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
राहुल गांधी ने भी आत्मीयता से पीयूष का हाथ मिलाया, मानो दोनों के बीच कोई तल्खी ही न हो। यही वजह है कि अब सियासी गलियारों में सवाल उठ रहे हैं-क्या यूपी की राजनीति में कुछ नया समीकरण पक रहा है?
राजनीति की दो तस्वीरें, दो संदेश
जहां एक ओर दिनेश प्रताप सिंह राहुल गांधी का खुलकर विरोध करते दिखे, वहीं दूसरी ओर उनके बेटे और राहुल गांधी की मुस्कुराती मुलाक़ात ने एक अलग ही संदेश दिया। यही वजह है कि इन तस्वीरों को लेकर अब सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
