Friday - 12 September 2025 - 9:35 AM

अमेरिका में भारतीय की निर्मम हत्या, पत्नी-बेटे के सामने उतारा मौत के घाट

जुबिली स्पेशल डेस्क

अमेरिका के डलास शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मोटल में मामूली विवाद के दौरान 50 वर्षीय भारतीय नागरिक चंद्रमौली नागमल्लैया की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैवानियत की हद तो तब पार हो गई जब यह वारदात उनकी पत्नी और बेटे के सामने ही हुई।

भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया

ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्यिक दूतावास ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दूतावास की ओर से कहा गया, “भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की टेक्सास के डलास स्थित कार्यस्थल पर निर्मम हत्या कर दी गई। हम उनके परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। आरोपी डलास पुलिस की हिरासत में है और हम मामले पर नज़र बनाए हुए हैं।”

कैसे हुई वारदात?

यह घटना 10 सितंबर की सुबह डलास के ईस्ट डाउनटाउन इलाके स्थित सूट्स मोटल में हुई। पुलिस के मुताबिक, 37 वर्षीय योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज ने नागमल्लैया पर चाकू से हमला किया। वह गुस्से में इतना अंधा हो गया कि पीड़ित का सिर धड़ से अलग कर दिया। हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के मोबाइल और कार्ड भी ले लिए।

विवाद की वजह क्या थी?

गिरफ्तारी हलफनामे में सामने आया कि विवाद मोटल की टूटी हुई वॉशिंग मशीन को लेकर शुरू हुआ था। नागमल्लैया ने आरोपी और उसकी महिला सहकर्मी से कहा था कि वे मशीन का इस्तेमाल न करें। आरोपी इस बात से खासतौर पर नाराज था कि संदेश सीधे देने के बजाय उसकी महिला साथी के जरिए पहुंचाया गया।

पत्नी और बेटे के सामने हत्या

वीडियो सबूतों में देखा गया कि आरोपी कमरे से बाहर निकलकर चाकू निकालता है और नागमल्लैया पर टूट पड़ता है। नागमल्लैया जान बचाने के लिए ऑफिस की ओर भागे, जहां उनकी पत्नी और बेटा मौजूद थे। दोनों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर हमला जारी रखा और अंततः पीड़ित का सिर काट दिया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

कोबोस-मार्टिनेज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार भी कर लिया है। उस पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया गया है और उसे डलास काउंटी जेल में भेजा गया है।
रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है-फ्लोरिडा में कार चोरी, ह्यूस्टन में बच्चे के साथ मारपीट और अभद्रता जैसे अपराधों में उसका नाम दर्ज है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com