दुबई: एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को एकतरफ़ा अंदाज़ में नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार अंदाज़ में प्रवेश किया। यह जीत भारत ने 93 गेंद शेष रहते हासिल की, जो टीम के इरादों को स्पष्ट करती है।
भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली। कुलदीप यादव ने चार रन देकर चार विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने महज़ चार रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए। इस घातक गेंदबाज़ी के दम पर UAE की पूरी टीम सिर्फ 57 रन पर सिमट गई।

58 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज़ शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 30 रन बनाए। चौथे ओवर में जुनैद सिद्दीकी ने उन्हें आउट कर UAE को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद शुभमन गिल ने नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 20 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दो गेंदों में एक छक्के के साथ नाबाद सात रन जोड़े। भारत ने 4.3 ओवर में 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
UAE के लिए अकेला विकेट जुनैद सिद्दीकी ने झटका। भारत की इस आसान जीत ने साफ कर दिया कि टीम टूर्नामेंट में आक्रामक अंदाज़ अपनाने के मूड में है।