Wednesday - 10 September 2025 - 9:11 PM

PGTI NEXGEN 2025 : उमेद कुमार ने दूसरे राउंड में तीन शॉट की बढ़त बनाई

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। हरियाणा के चंडीमंदिर के गोल्फर उमेद कुमार ने लखनऊ गोल्फ क्लब में खेले जा रहे पीजीटीआई नेक्सजेन इवेंट के दूसरे राउंड में बेहतरीन खेल दिखाते हुए दो अंडर 68 का स्कोर बनाया। इसके साथ ही वे कुल पाँच अंडर 135 के स्कोर पर पहुँचकर तीन शॉट की बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

स्थानीय खिलाड़ी संजीव कुमार ने अपने घरेलू कोर्स पर इवन-पार 70 का स्कोर बनाया। वह कुल दो अंडर 138 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, पंचकूला के किशोर अभिमन्यु धारा ने इवन-पार 140 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर दिन का समापन किया।

कैसा रहा उमेद का खेल?

पहले राउंड में एक शॉट से आगे चल रहे उमेद (67-68) ने धीमी शुरुआत के बावजूद बढ़त बनाए रखी। पार-5 के तीसरे होल पर डबल-बोगी गँवाने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की। छठे और 11वें होल के बीच लगातार तीन बर्डी लगाईं और 16वें होल पर एक और बर्डी हासिल की। 18वें होल पर कठिनाई से जूझते हुए उन्होंने एक बेहतरीन पार सेव किया।

पीजीटीआई नेक्सजेन ऑर्डर ऑफ मेरिट में आठवें स्थान पर चल रहे 24 वर्षीय उमेद ने कहा:”आज मेरे राउंड का सबसे खास पल मेरी पुटिंग रही। डबल-बोगी के बाद पुटिंग ने मुझे वापसी करने का आत्मविश्वास दिया। मैंने इस इवेंट से पहले अपना पुटर बदला था और यह अब तक मेरे लिए कमाल साबित हो रहा है।”

उमेद ने आगे कहा”मैंने इस इवेंट में हर राउंड के लिए तीन अंडर का लक्ष्य रखा है। अगर टी शॉट और पुटिंग की लय बरकरार रही, तो जीतने की अच्छी संभावना है।”

संजीव कुमार (68-70) – लगातार दूसरे दिन दूसरे स्थान पर, तीन बर्डी और तीन बोगी के साथ 70 का स्कोर।अभिमन्यु धारा – कुल 140 इवन-पार, तीसरे स्थान पर। लखनऊ गोल्फ क्लब एक पार-70 नौ-होल कोर्स है, जहाँ एक राउंड के लिए नौ होल दो बार खेले जाते हैं। इस दौरान अलग-अलग टीज़ का उपयोग किया जाता है। कट 10 ओवर 150 पर गिरा, जिसमें 37 प्रोफेशनल खिलाड़ियों ने जगह बनाई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com