जुबिली स्पेशल डेस्क
काठमांडू। नेपाल में जारी Gen-Z आंदोलन के बीच अब अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, देश की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने पर चर्चा तेज हो गई है।
काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भी उनके नाम का समर्थन किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही सुशीला कार्की के नाम की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
सुशीला कार्की ने भी संकेत दिया है कि वह नेतृत्व संभालने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “Gen-Z आंदोलन के बाद की स्थिति में अगर मुझ पर भरोसा किया जाता है, तो मैं चुनावी सरकार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं।”
Gen-Z आंदोलनकारियों का समर्थन
नेपाल में तख्तापलट के बाद भविष्य की राजनीतिक दिशा तय करने को लेकर Gen-Z आंदोलनकारियों ने एक वर्चुअल बैठक आयोजित की। इसमें करीब 5,000 युवाओं ने हिस्सा लिया और अधिकांश ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन दिया।
ओली का इस्तीफा
हिंसक प्रदर्शनों और लगातार बढ़ते दबाव के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार (9 सितंबर 2025) को पद से इस्तीफा दे दिया। ओली केवल 1 साल 2 महीने ही सत्ता में रह पाए। वे 15 जुलाई 2024 को तीसरी बार पीएम बने थे।
द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हुए थे। हालात तब और बिगड़े जब पुलिस फायरिंग में कई युवाओं की मौत हो गई। इसके बाद ओली के खिलाफ गुस्सा और बढ़ गया। इस्तीफे से पहले गृहमंत्री और कृषि मंत्री भी पद छोड़ चुके थे।
बालेन शाह ने किया किनारा
काठमांडू के मेयर बालेन शाह के अंतरिम पीएम बनने की अटकलें भी तेज थीं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि वह नई राजनीतिक पार्टी बनाकर नेतृत्व संभाल सकते हैं। हालांकि, शाह ने इस अटकल को खारिज करते हुए साफ किया कि वह इस भूमिका के लिए तैयार नहीं हैं।