जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली, 10 सितंबर 2025। विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बिहार को एक और बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बिहार और पड़ोसी राज्यों में कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 7,616 करोड़ रुपये की दो बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन फैसलों के साथ ही मोदी सरकार अब तक बिहार को लगभग 11 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे चुकी है।
मोकामा से मुंगेर तक फोर लेन हाईवे को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के हिस्से मोकामा-मुंगेर खंड (82 किमी) के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है।
-
परियोजना लागत: 4,447 करोड़ रुपये
-
फायदा: यात्रा में लगभग 1 घंटे का समय बचेगा
-
महत्व: यह प्रोजेक्ट दक्षिणी बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।
भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन डबल ट्रैक
कैबिनेट ने भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन (177 किमी) के दोहरीकरण को भी मंजूरी दी।
-
परियोजना लागत: 3,169 करोड़ रुपये
-
राज्यों को लाभ: बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल
-
असर: मालवाहक और यात्री ट्रेनों की क्षमता बढ़ेगी, समय और लागत की बचत होगी।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इन्फ्रास्ट्रक्चर बूस्ट
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आजादी के बाद रेलवे कार्गो में लगातार गिरावट आई थी और यह 27% तक नीचे चला गया था। लेकिन अब इसमें सुधार होकर 29% तक पहुँच गया है।
-
तीसरे कार्यकाल में मंजूर प्रोजेक्ट्स: लगभग 11 लाख करोड़ रुपये
-
असर: रोजगार में बढ़ोतरी, आर्थिक गतिविधियों में तेजी और लोगों के जीवन स्तर में सुधार।
ये भी पढ़ें-वोटबंदी की हार: आधार से मताधिकार
चुनावी मौसम में बड़ा ऐलान
बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में 7,616 करोड़ की इन परियोजनाओं को चुनावी ऐलान माना जा रहा है। हालांकि, इस पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि 12 से ज्यादा प्रोजेक्ट उन राज्यों में भी मंजूर हुए हैं, जहाँ चुनाव नहीं हैं।