जुबिली न्यूज डेस्क
पटना। बिहार में मानसून इस समय पूरी तरह सक्रिय है और बुधवार (10 सितंबर) को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, मेघ गर्जन, तेज हवाओं और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने खासकर उत्तर बिहार के जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि दक्षिण बिहार में अपेक्षाकृत कम बारिश होने की संभावना है।
उत्तर बिहार में ज्यादा बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर बिहार में बुधवार को भारी वर्षा होने की संभावना अधिक है। वहीं, अगले 3 से 4 दिनों तक पूरे राज्य के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
इन जिलों में भारी बारिश और अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को पांच जिलों— पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
-
शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में भी मेघ गर्जन और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
-
इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
-
राजधानी पटना में भी देर रात बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
सबसे अधिक बारिश कहां हुई?
मंगलवार को बिहार के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई।
-
किशनगंज में सबसे अधिक 117.4 मिमी वर्षा हुई।
-
अररिया में 95 मिमी, खगड़िया में 80.4 मिमी, समस्तीपुर में 78.4 मिमी और बेगूसराय में 68.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
-
पूर्णिया (62.2 मिमी), सिवान (52.6 मिमी) और पटना जिले के फतुहा (50.8 मिमी) में भी अच्छी बारिश हुई।
-
औरंगाबाद, मधेपुरा, नालंदा और रोहतास में 30–50 मिमी बारिश दर्ज की गई।
-
वैशाली, भोजपुर, जमुई, बांका, मधुबनी, सुपौल, मुजफ्फरपुर, शिवहर और गया जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
तापमान में गिरावट से राहत
बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
-
मंगलवार को पटना का तापमान 2.3 डिग्री गिरकर 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
-
उत्तर बिहार में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई, जबकि राज्य का सबसे गर्म जिला मोतिहारी रहा, जहां तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा।
-
अधिकांश जिलों में तापमान 31 से 32 डिग्री के बीच रहा।
ये भी पढ़ें-नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन को लेकर हिंसक प्रदर्शन, पीएम मोदी ने जताया दुख
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मानसून सक्रिय रहने की बात कही है। हालांकि तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवाओं के खतरे को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।