जुबिली न्यूज डेस्क
चुनावी मैदान में नेताओं की भिड़ंत तो आपने देखी होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश में दो सांसदों की कुश्ती देखने को मिली। सोशल मीडिया पर गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ल तथा कुशीनगर के सांसद विजय दुबे का कुश्ती मुकाबला तेजी से वायरल हो रहा है।
कुशीनगर के दंगल का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो साल 2023 का है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर दोबारा चर्चा में है। कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के मठिया गांव में दशहरे के बाद आयोजित पारंपरिक दंगल में दोनों सांसद अखाड़े में उतरे। 95 साल से चली आ रही इस परंपरा के तहत हर साल रावण दहन के अगले दिन यह दंगल आयोजित किया जाता है।
अखाड़े में भिड़े सांसद
वीडियो में देखा जा सकता है कि रवि किशन और विजय दुबे कुर्ते-पायजामे में ही अखाड़े में उतरते हैं। दोनों ने एक-दूसरे को पटखनी देने की पूरी कोशिश की। रवि किशन ने कई आक्रामक दांव लगाए, जबकि विजय दुबे ने डिफेंसिव अंदाज में उन्हें कड़ी टक्कर दी।
हालांकि, काफी मशक्कत के बाद भी कोई भी सांसद एक-दूसरे को चारों खाने चित नहीं कर सका। अंत में दोनों ने गले मिलकर मुकाबला खत्म किया और दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया।
95 साल पुरानी परंपरा
कुशीनगर के सांसद विजय दुबे के गांव में यह दंगल उनके पूर्वजों द्वारा करीब 95 साल पहले शुरू किया गया था। इस मेले में दूर-दराज़ से पहलवान आकर अपनी ताकत आजमाते हैं। इस बार भी करीब 30 पहलवानों की जोड़ियां मैदान में उतरीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दो सांसदों की कुश्ती ने बटोरी।
सोशल मीडिया पर चर्चा
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोग इसे देखकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। राजनीति के मैदान के प्रतिद्वंदी सांसदों को खेल के मैदान में आमने-सामने देखना लोगों के लिए अनोखा अनुभव रहा।