जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश आज अपने 17वें उपराष्ट्रपति का चुनाव करने जा रहा है। मतदान संसद भवन के कक्ष संख्या एफ-101 (वसुधा) में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर शाम तक नतीजे आने की संभावना है।
इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में दक्षिण भारत के दो दिग्गज आमने-सामने हैं। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष की ओर से तेलंगाना के पूर्व न्यायाधीश और अनुभवी राजनेता बी. सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर उतारा गया है।
निर्वाचन अधिकारी और राज्यसभा महासचिव पी.सी. मोदी के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 सांसद मतदान के पात्र हैं। इनमें राज्यसभा के 233 निर्वाचित और 12 मनोनीत सदस्य, साथ ही लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य शामिल हैं। हालांकि, मौजूदा रिक्तियों के कारण इस बार 781 सांसद ही वोट डालेंगे। उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों द्वारा होता है और इसमें राज्यसभा के नामित सदस्य भी वोट डाल सकते हैं।
राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो संख्याबल राजग के पक्ष में माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह ही मतदान के लिए संसद पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले वोट डाला।
इधर, विपक्ष ने इस चुनाव को वैचारिक लड़ाई बताया है और कहा है कि यह सिर्फ संख्या का नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का चुनाव है।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं। मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब नया चेहरा इस पद पर चुना जाएगा।
आज का चुनाव न केवल अगले पांच वर्षों के लिए ऊपरी सदन की कार्यवाही को प्रभावित करेगा, बल्कि सत्ता और विपक्ष के बीच भविष्य की राजनीति की दिशा भी तय कर सकता है।
इस बीच उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टियों भारत राष्ट्र समिति (BRS) और बीजू जनता दल (BJD) ने साफ कर दिया है कि वे चुनाव में मतदान से दूरी बनाए रखेंगे। दोनों पार्टियों का कहना है कि वे न तो NDA और न ही INDIA गठबंधन के साथ खड़ी होंगी।