Monday - 8 September 2025 - 9:37 PM

पैरा बैडमिंटन नेशनल: दिल्ली के माधव ने किया बड़ा उलटफेर, संजीव और प्रज्जवल संग पहुंचे सेमीफाइनल में

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। दिल्ली के माधव गुप्ता, तमिलनाडु के एस.संजीव राज व कर्नाटक के प्रज्जवल ने द्वितीय जूनियर व यूथ नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में बालक एकल अंडर-17 एसएल 4 के क्वार्टर फाइनल में उम्दा खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

गौरव खन्ना एक्सीलिया हाई परफामेंस सेंटर में आयोजित चैंपियनशिप के पहले दिन माधव गुप्ता ने उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीय उत्तराखंड के उज्जवल बिष्ट को 21-18, 18-21, 21-9 से हराते हुए सबको चौंका दिया।

माधव ने पहला गेम कड़े मुकाबले में 21-18 से जीता। वहीं उज्जवल ने दूसरा गेम 18-21 से जीतकर वापसी की। हालांकि माधव ने निर्णायक गेम में 21-9 से जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।

इस वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के एस.संजीव राज ने राजस्थान के हर्षित नय्यर को 21-18, 21-9 से मात दी। संजीव ने पहला गेम कुछ मुश्किल से जीता जबकि दूसरे गेम में उनहोंने आसान जीत दर्ज की। वहीं कनार्टक के प्रज्जवल ने दिल्ली के यश कुमार के खिलाफ कड़े मुकाबले के बाद 21-12, 21-18 से जीत दर्ज की।

दूसरी और बालिका एकल एसयू 5 के क्वार्टर फाइनल में केरल की साई मंगला हरि अय्यर ने हरियाणा की कोमल को 21-4, 21-11 से शिकस्त दी।

इसके अलावा बालक यूथ एसएल 3 एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश के संतोष भारद्वाज ने ओडिशा के बिभासिंदु को 21-10, 21-9 से और केरल के जैरो एसएस ने उत्तराखंड के कुंदन सिंह भंडारी को 15-13, 11-15, 15-14 से हराया।

वहीं बालक अंडर-19 एसएल 4 के प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के उज्जवल बिष्ट ने छत्तीसगढ़ के साहिल को 21-11, 21-14 से शिकस्त दी।

दूसरी ओर राजस्थान के आर्यन शर्मा ने बालक अंडर-19 एकल एसएल 4 के क्वार्टर फाइनल में वाकओवर के सहारे जीत से सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। इसके अलावा राउंड 32 में बालक एसएल 4 यूथ के मध्य प्रदेश के रोहन पटेल व बालक एसयू 5 यूथ में यूपी के शुभम मिश्रा ने जीत दर्ज की।

इससे पूर्व तीन दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल सचिव सुहास एलवाई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पैरा बैडमिंटन भारत के उभरते हुए खेलों में से एक है और उत्तर प्रदेश को गर्व है कि वह इस ऐतिहासिक आयोजन की मेज़बानी कर रहा है। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

इस अवर पर भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना, उत्तर प्रदेश पैरा बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अभिजीत यादव, अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार और पैरालपिंक 2024 में कांस्य पदक विजेता नित्या श्री भी मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com