जुबिली स्पेशल डेस्क
जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने किशनगंज के अंजुमन इस्लामिया प्रांगण में आयोजित सभा में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू आगामी विधानसभा चुनाव में 25 से ज्यादा सीटें जीतती है तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
सभा में उलेमा और समुदाय के कई प्रमुख लोग शामिल हुए। इस दौरान विशेष टोपी भी बांटी गई और बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। हालांकि, नाश्ते और इंतज़ाम को लेकर हल्की अफरातफरी भी देखने को मिली।
विपक्षी नेताओं पर बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान PK ने जेडीयू और भाजपा नेताओं पर तीखे प्रहार किए। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बातों को वे अहमियत नहीं देते। वहीं भाजपा सांसद संजय जायसवाल के लीगल नोटिस पर तंज कसते हुए PK बोले कि वे किसी भी तरह के दबाव में आने वाले नहीं हैं।
मुस्लिम वोट बैंक पर नजर
सभा में धर्म और समाज से जुड़े मुद्दों का भी जिक्र हुआ। राजनीतिक हलकों का मानना है कि प्रशांत किशोर सीमांचल के मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, स्थानीय स्तर पर उनकी रणनीति को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। कुल मिलाकर किशनगंज की यह सभा PK के लिए चर्चा और विवाद दोनों का कारण बनी।