जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी आगे आए हैं। उन्होंने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन (Being Human) के जरिए न सिर्फ राहत सामग्री भेजी है, बल्कि कई बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लेने का भी ऐलान किया है।
फिरोजपुर जिले के गट्टी राजोके गांव में रविवार को पंजाब पर्यटन निगम के अध्यक्ष दीपक बाली पहुंचे। यहां उन्होंने बीइंग ह्यूमन की तरफ से भेजी गई दो नावें स्थानीय लोगों को सौंपीं। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर हालात का जायजा भी लिया।
दीपक बाली ने कहा कि सलमान खान की ओर से यह मदद शुरुआत है। पानी कम होने के बाद अभिनेता कई गांवों को गोद लेकर उनकी पुनर्व्यवस्था में भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं मिलकर राहत कार्य चला रही हैं और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद में जेलेंस्की का बयान: रूस से सौदा करने वालों पर टैक्स सही
इस दौरान दीपक बाली ने गांव के लोगों को राशन, पीने का पानी और पशुओं के लिए चारा भी वितरित किया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन उनके साथ खड़ा है और तब तक मदद जारी रहेगी जब तक वे सामान्य जीवन जीने लायक नहीं हो जाते।गांव के सरपंच प्रकाश सिंह ने भी हालात की जानकारी दी और प्रशासन व एनजीओ की ओर से मिल रही मदद के लिए आभार जताया।